IPL 2020 CSK vs RR: MS Dhoni ने दिखानी चाही चालाकी, Sanju Samson के सामने एक न चली | वनइंडिया हिंदी

2020-10-19 64

MS Dhoni completes 1 run but fails to get past the crease during the 2nd run and the bails are off. MS Dhoni is run-out for a run a ball 28. Big blow for CSK this. Kedar Jadhav walks in at No.7.Rajasthan Royals bowlers choked the flow of runs with wickets at regular intervals as Chennai Super Kings managed to post a modest total of 125 for 5 after opting to bat first in Abu Dhabi.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत सैम कुर्रन और फाफ डुप्लेसिस ने की, लेकिन 13 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका फाफ के रूप में लगा। डुप्लेसिस 9 गेंदों में 10 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। टीम को दूसरा झटका शेन वॉटसन के रूप में लगा जो 3 गेंदों पर 8 रन बनाकर कार्तिक त्यागी की गेंद पर तेवतिया के हाथों कैच आउट हुए।टीम को पांचवां झटका कप्तान एमएस धौनी के रूप में लगा जो 28 गेंदों में 28 रन बनाकर रन आउट हो गए। जडेजा 35 और केदार जाधव 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।

#IPL2020 #MSDhoni #SanjuSamson